Delhi: दिल्ली में देश का सबसे बड़ा चाइल्ड हॉस्पिटल बनने जा रहा है।
Delhi News: दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के निवासियों (Inhabitants) के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में देश का सबसे बड़ा चाइल्ड मेडिकल साइंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (Child Medical Science Hospital & Research Centre) बनने जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से कलावती सरन अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं के विस्तार की योजना पर काम शुरू हो गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने पहले चरण में 500 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…

हजार बिस्तरों वाला होगा अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नई इमारत (New Building) न केवल इलाज बल्कि बाल चिकित्सा से जुड़ी रिसर्च का भी प्रमुख केंद्र होगी। इसमें एक हजार बिस्तरों की सुविधा होगी और कैंसर, हृदय रोग, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही, बच्चों के लिए विशेष आईसीयू, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और उन्नत डायग्नोस्टिक सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Delhi Road Closed: अगले 10 दिनों तक दिल्ली की ये सड़क पूरी तरह बंद रहेगी
मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया जल्द शुरू
जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना की कुल लागत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। पहली किस्त के तौर पर 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। नई इमारत (New Building) के निर्माण के लिए स्थान भी तय कर लिया गया है। पुरानी इमारत को स्थानांतरित करने के बाद उसे तोड़कर नए भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा। जल्द ही इस परियोजना का विस्तृत मसौदा भी तैयार किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi: मेट्रो से सफर करने वाले ये काम की खबर पढ़ लीजिए
एम्स और आरएमएल में भीड़ होगी कम
इस नए अस्पताल (New Hospital) के निर्माण से दिल्ली के अन्य प्रमुख अस्पतालों जैसे एम्स और आरएमएल पर बच्चों के इलाज के लिए पड़ने वाला भार कम होगा। साथ ही, कलावती सरन अस्पताल आने वाले मरीजों को भी अधिक सुविधाएं और बेहतर इलाज मिल सकेगा। दिल्ली ही नहीं, देशभर से बच्चों के इलाज के लिए आने वाले परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।