Greater Noida West

Greater Noida West: शाहबेरी सड़क को लेकर अच्छी खबर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: शाहबेरी सड़क से जुड़ी अच्छी खबर जरूर पढ़िए

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के लोगों को बहुत ही जल्द शाहबेरी ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से राहत मिलने वाली है। शाहबेरी मार्ग (Shahberi Road) के चौड़ीकरण का काम एक सप्ताह के अन्दर पूरा कर लिया जाएगा। लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से बचाने के लिए सड़क का विस्तार किया गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद (Crossing Republik Ghaziabad) की तरफ से जाने वाली लेन बनकर तैयार हो गई है। लोगों ने आवाजाही भी शुरू कर दी है। दूसरी लेन का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Noida: सावधान! नोएडा के इस इलाके में घर बनाया तो होंगे परेशान

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का काम 25 मार्च से शुरू हुआ था। 3 करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी सड़क के साथ जल निकासी के लिए दोनों ओर ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच आवागमन आसान हो जाएगा।

हर दिन लगता था ट्रैफिक जाम

एक लेन की सड़क होने के कारण से हर दिन ट्रैफिक जाम लग जाता था। सड़क की दोनों ओर कम से कम डेढ़ मीटर चौड़ाई बढ़ाई गई है। कुछ हिस्से में 2 मीटर तक चौड़ाई बढ़ाई गई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से शुरू होने वाली इस सड़क की चौड़ाई पहले 3 मीटर के करीब थी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से चलेंगी UP-बिहार वाली ट्रेनें, 13 प्लेटफार्म भी होंगे

तेजी से हो रहा है काम

प्राधिकरण के प्रबंधक नीतीश कुमार के अनुसार सड़क के चौड़ीकरण का काम आखिरी चरण में है। इसके लिए एक लेन बनकर तैयार हो गई है। इस पर लोगों ने आवाजाही शुरू कर दी है। दूसरी लेन का काम भी बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है। लोगों की समस्या को देखते हुए तेजी से काम किया जा रहा है। आरसीसी सड़क और जल निकासी के लिए ड्रेन का निर्माण किए जाने के चलते निर्धारित से अधिक समय लग गया।