Rajasthan

Rajasthan: भारत-पाक तनाव के बीच भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, सीमावर्ती जिलों को मिली आर्थिक मदद

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा की जनता से अपील, अफवाहों से बचें, सिर्फ आधिकारिक सूचनाओं पर करें भरोसा

Rajasthan News: भारत ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान (Pakistan) को लगातार कड़े जवाब दे रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्यवाही से पस्त हो चुका है और राजस्थान, पंजाब, गुजरात के शहरों को अपना निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने राज्य की सुरक्षा और आवश्यक तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने एक उच्चस्तरीय मंत्रिपरिषद बैठक बुलाई, जिसमें सभी प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि और विभागीय सचिव शामिल हुए।

सीएम ने की जनता से अपील, अफवाहों से बचें

इस मीटिंग में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी भ्रामक या फेक न्यूज को शेयर न करें। सीएम शर्मा ने कहा है कि इस संवेदनशील समय में केवल सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। साथ ही सभी मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से निरंतर संपर्क में रहने और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक में आपात स्थिति को लेकर गहन समीक्षा

बैठक के बाद राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Deputy CM Dr. Premchand Bairwa) और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि बैठक का प्रमुख उद्देश्य संभावित आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा और तैयारियों पर चर्चा करना था। सीएम शर्मा ने जिला प्रशासन को केंद्र और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

Pic Social Media

सीमावर्ती जिलों में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति के निर्देश

डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा के मुताबिक सीमावर्ती जिलों में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य जैसे जरूरी विभागों में भी नियुक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

सीमावर्ती जिलों को सरकार ने दी वित्तीय सहायता

भजनलाल सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से विशेष वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।

बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर को ₹5-5 करोड़
जोधपुर, हनुमानगढ़ और फलौदी को ₹2.5-2.5 करोड़
यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में छूट प्रदान कर आपात उपयोग के लिए जारी की गई है।

आपदा प्रबंधन कोष से 19 करोड़ की मंजूरी

आपदा प्रबंधन कोष से सभी जिलों में जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए ₹19 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में RAC, SDRF और बॉर्डर होमगार्ड की अतिरिक्त टुकड़ियों की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही अतिरिक्त दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस सेवाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।

भीड़-भाड़ पर नियंत्रण

आपको बता दें कि सुरक्षा कारणों से सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े सार्वजनिक आयोजनों पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। जरूरत पड़ने पर रात में बिजली बंद (ब्लैकआउट) करने और सड़कों एवं रेलमार्गों पर आवाजाही नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रक्तदान शिविर और दाताओं को सक्रिय किया गया है।