Punjab

Punjab: डेंगू और नशे के खिलाफ मान सरकार की पहल, पंजाब में 12,977 ग्रामीण स्वास्थ्य समितियां हुईं एक्टिव

पंजाब
Spread the love

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पुनर्गठित गांव स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण समितियों (VHSNCs) का किया उद्घाटन

राज्यभर के सिविल सर्जनों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की

Punjab News: पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने मंगलवार को पुनर्गठित गांव स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण समितियों (VHSNCs) का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्य की 12,977 समितियों के एक लाख से अधिक सदस्यों ने यूट्यूब लिंक के जरिए कार्यक्रम में भाग लिया।

ये भी पढ़ेंः Punjab: भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, घायलों को मिलेगा फ्री इलाज

उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने कहा कि इन समितियों की जिम्मेदारी सिर्फ बीमारियों की रोकथाम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गांवों को नशा मुक्त (Drug Free) बनाने और समुदाय को स्वस्थ रखने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने डेंगू, मलेरिया (Malaria), चिकनगुनिया (Chikungunya) जैसे वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण और डायरिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए समितियों को सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

मंत्री ने बताया कि “हर शुक्रवार डेंगू ते वार” अभियान के तहत आशा वर्करों (Asha Workers) को मच्छरों के लार्वा की पहचान की ट्रेनिंग दी गई है और गांवों के तालाबों में गम्बूसिया मछलियों को छोड़ा जा रहा है, जो जैविक उपाय के तौर पर मच्छरों के नियंत्रण में सहायक हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अब आम आदमी क्लीनिकों में डेंगू की जांच और सरकारी अस्पतालों में उसका इलाज पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध है।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि VHSNCs, गांव रक्षा समितियों के सहयोग से नशा मुक्त पंजाब (Drug free Punjab) के अभियान को आगे बढ़ाएंगी और स्थानीय स्तर पर ड्रग पेडलर्स (Drug Peddlers) पर निगरानी रखेंगी।

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने लोगों को पर्याप्त पानी पीने, ढीले कपड़े पहनने और हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) के लक्षणों पर सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की।

इस अवसर पर मंत्री ने घोषणा की कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समितियों को सम्मानित किया जाएगा, उन्हें प्रशस्ति पत्र और अनुदान दिए जाएंगे।

कार्यक्रम के बाद हुई सिविल सर्जनों की बैठक में डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकारी अस्पतालों को अपना समझकर चलाया जाए, और मरीजों के साथ व्यवहार में सहानुभूति और आत्मीयता लाई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार मरीजों में सकारात्मक प्रभाव छोड़ता है और यह भी एक तरह का प्लेसबो इफेक्ट होता है।

ये भी पढे़ंः Punjab सरकार का बड़ा कदम, सड़क रखरखाव के लिए नई टेंडर नीति लागू

सम्मानित जिलों की सूची

सबसे कम मातृ मृत्यु दर (2024-25): रोपड़ (25)

AACs में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: संगरूर

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण में अग्रणी: लुधियाना

IDSP और NCD स्क्रीनिंग में सर्वश्रेष्ठ: पठानकोट

100 दिन की टीबी मुहिम में सर्वाधिक स्क्रीनिंग: फतेहगढ़ साहिब

टीकाकरण में बेहतरीन कार्य: होशियारपुर

स्कूलों में चश्मा वितरण में शीर्ष पर: मालेरकोटला

100% नसबंदी और PPIUCD उपलब्धि: बरनाला

सबसे अच्छा लिंगानुपात (964): कपूरथला

समारोह में मौजूद रहे ये लोग

मनिंदरजीत सिंह विक्की (Vice President PHSC), कुमार राहुल (प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य), अनुराग कुंडू (सदस्य, पंजाब विकास आयोग), बसंत गर्ग (स्वास्थ्य सचिव), घनश्याम थोरी (विशेष सचिव, NHM MD), अमित तलवार (MD, PHSC), डॉ. हितिंदर कौर, डॉ. जस्मिंदर, डॉ. जसप्रीत कौर और डॉ. अनिल गोयल।